Government Post Graduate College,
Bisalpur, Pilibhit

Dashboard Control panel

आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

नोट : समस्त अभ्यर्थी / प्रवेशार्थी आवेदन फार्म भरने से पूर्व प्रवेश विवरणिका तथा इन दिशा –निर्देशों का भली भांति अवलोकन कर ले |

1. मैंने महाविद्यालय की प्रवेश विवरणिका भली भांति पढ़ ली है तथा उसमें दिए गए सभी बिन्दुओं के लिए सहमत हूँ |
2. समस्त अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है |
3. रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत अभ्यर्थी को Pay Registration Fee पर क्लिक करके आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा । तत्पश्चात Complete Application Form लिंक पर क्लिक करके अपने प्रवेश आवेदन फ़ार्म को पूर्ण करना होगा ।
4. अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन व आवेदन पत्र को सावधानीपूर्वक भरे व सबमिट बटन पर क्लिक करने से पुर्व समस्त प्रविष्टियों की भली-भाँति जाँच कर ले । आपके द्वारा प्रविष्ट की गयी सूचना में किसी भी प्रकार का सुधार किया जा पाना सम्भव नहीं होगा तथा गलत प्रविष्टि होने की दशा में अभ्यर्थी को प्रवेश हेतु नवीन आवेदन करना होगा।
5. प्रवेश आवेदन फ़ार्म अपूर्ण रहने की दशा में रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जायेगा ।
6. अलग – अलग संकायों (यथा कला तथा विज्ञान) में प्रवेश हेतु प्रवेशार्थी को पृथक-पृथक आवेदन करना होगा |
7. परास्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु निम्नवत स्थान उपलब्ध है :

  • M.A.-Hindi      - 80
  • M.A.-Sanskrit     - 80
  • M.A.-English      - 80
  • M.A.-Economics    - 80
  • M.A.-History     - 80
  • M.A.-Political Science   - 80
  • M.Sc.-Physics     - 30
नोट :*EWS श्रेणी वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु शासन / विश्वविद्यालय के आदेशानुसार / नियमानुसार 10 % सीटें अतिरिक्त उपलब्ध होगी |
8. आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि / गलती के लिए अभ्यर्थी स्वयं पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगा |
9. अभ्यर्थी अपना आधार नं भरते समय विशेष सावधानी रखें | आधार नं. बाद में बदला नहीं जा सकेगा |
10. प्रवेश हेतु आवेदन पत्र का शुल्क रु. 50 + रु.3 (बैंक/ गेटवे प्रोसेसिंग चार्ज) है जो किसी भी दशा में वापस नहीं किया जायेगा|
11. आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी आवेदन सम्बन्धी अपनी अहर्ता का स्वयं भलीभांति परीक्षण कर ले अन्यथा की दशा में उनका प्रवेश आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा |
12. प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा | वरीयता सूची(मेरिट लिस्ट) महाविद्यालय की वेबसाइट / सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी जाएगी | समस्त अभ्यर्थियों द्वारा वरीयता सूची तथा दिए गये प्रवेश नियमों का भलीभांति अवलोकन कर लिया जाना सुनिश्चित करें |
13. महाविद्यालय अपने अनुशासन, निष्पक्षता तथा पारदर्शिता के लिए सदैव से जाना जाता रहा है | प्रवेशार्थी को महाविद्यालय के अनुशासन तथा समस्त नियमों का पालन करना होगा, अनुशासनहीनता की दशा में छात्र / छात्रा को महाविद्यालय से निष्काषित किया जा सकता है |
14. महाविद्यालय के प्रवेश सम्बंधी तथा अन्य सूचनाएं महाविद्यालय की वेबसाइट www.gpgcbisalpur.com तथा महाविद्यालय के सुचना पट्ट पर प्रकाशित की जाएगी |
15. प्रवेश देने का पूर्ण अधिकार प्राचार्य को है। प्राचार्य बिना कारण बताये प्रवेश अस्वीकार/निरस्त कर सकते हैं ।

सभी अभ्यर्थी पूर्ण जानकारी के लिए महाविद्यालय का Admission Brochure अवश्य पढ़ लें |

 मैंने सभी नियमों व् शर्तों को भली भांति पढ़ लिया है तथा इनका पालन करूँगा | यदि मेरे द्वारा कोई तथ्य जानबूझ कर छिपाया गया हो अथवा किसी नियम या शर्त का पालन न हो पाने की दशा में महाविद्यालय द्वारा मेरा पंजीकरण रद्द अथवा प्रवेश अस्वीकृत/ निरस्त कर देने पर मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी |